Home
  About Our Samiti
  About Our College
  Governing Body /
    Administrative Body
  Infrastructure
  Courses & Fees
  Library
  Laboratory
  Facility
  Activity Page
  Student
  Staff profile
  Gallery
  Online Attendance
  Audit Records
  Important Links
  Important Notice
  Contact Us
 
About Our College
 

पं. मदन मोहन मालवीय शिक्षा महाविद्यालय का परिचय -

भारत सरकार के असाधारण राजपत्र भाग – 3, खंड – 4, नई दिल्ली 31 अगस्त 2009 में प्रकाशित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् ( अध्यापक शिक्षा कार्यक्रमों के लिए मानदंड और मानक ) विनियम, 2009 के अनुक्रम में संचालित पं. मदन मोहन मालवीय शिक्षा महाविद्यालय लावर, दर्रीघाट, बिलासपुर छत्तीसगढ़, अशासकीय स्वरुप में एक स्ववित्तपोषी व्यावसायिक महाविद्यालय है | छतीसगढ़ राज्य की शालेय शिक्षा की आवश्यकताओं की पूर्ति एवं शिक्षक - शिक्षा में उत्कृष्टता स्थापित करने के संकल्प के साथ राजकोशल शिक्षण समिति, बिलासपुर ने इस महाविद्यालय का संचालन प्रारम्भ किया है इस महाविद्यालय को शासकीय निर्देश जंहा छत्तीसगढ़ राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, रायपुर तथा संचालनालय, उच्च शिक्षा, महानदी भवन, अटल नगर, रायपुर से प्राप्त होते है वंही अकादमिक एवं बी. एड. पाठ्यक्रम संचालन सम्बन्धी निर्देश राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद, पश्चिमी क्षेत्रीय समिति श्यामला हिल्स भोपाल ( वर्तमान पता – G-7, सेक्टर-10, द्वारका, नई दिल्ली ) , विश्वविद्यालय अनुदान आयोग व् अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के माध्यम से प्राप्त होते है | शिक्षक - शिक्षा के क्षेत्र की शीर्षस्थ सन्स्थानों से यह शिक्षा महाविद्यालय मान्यता प्राप्त है |

पं. मदन मोहन मालवीय शिक्षा महाविद्यालय को मान्यता -

यह शिक्षा महाविद्यालय बिलासपुर (छ ग.) का लब्ध प्रतिष्ट महाविद्यालय है जिसमे बी एड पाठ्यक्रम संचालित होता है विभिन्न स्रोतों से निम्नासुसार मान्यता प्रदान की गई है -
  • बी.एड WRC/WRC-APP-909/154th/ BED/2011/82044-82050 Dt - 29-09-2011
  • बी एड – 5459 अकादमिक / सम्बद्धता / 2011 / अंबिकापुर /दिनांक 08 -07 – 2011
  • सत्र 2013 – 14 से महाविद्यालय अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबंद्ध है |

Important Document

 

 
 
 
   
   
   
Powered by SynQues   |